पटना : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या पर बोले पप्‍पू यादव, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का सड़क पर इलाज जरूरी

ख़बर शेयर करें -

पटना : पंजाब में लोकप्रिय गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या पर अब राजनेता मैदान में उतर गए हैं. आम जन ही नहीं बल्कि अब नेता भी गुस्से में हैं, जिस तरीके से ह्त्या हुई है सिंगर और कांग्रेस नेता की. केजरीवाल और सीएम भगवंत मान से काफी खफा हैं. अब बिहार से पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्‍पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. पप्‍पू यादव ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान को इसके लिए जिम्‍मेदार ठहराया है.

ALSO READ:  बीजेपी से बगावत कर नामांकन वापस लेने पर सम्मानित किया गया, अजीत गोल्डी ने भी नाम वापस लिया

पप्‍पू यादव ने कहा कि इन दोनों का इलाज जनता करेगी. जाप सुप्रीमो ने कहा कि दोनों आप नेताओं पर मूसेवाला की हत्‍या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की सुरक्षा पूरी तरह वापस ले लेनी चाहिए, तभी जनता इन दोनों का सड़कों पर इलाज करेगी.

Related Articles

हिन्दी English