22 से 23 नवंबर 2024 तक विकास भवन, नई टिहरी में पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन होगा

ख़बर शेयर करें -

टिहरी :  क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा 22 से 23 नवंबर 2024 तक विकास भवन, नई टिहरी में पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जायेगा..क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी देहरादून विजय शंकर पांडेय ने बताया कि दूर दराज के पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पाससोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा दिनांक 22 से 23 नवंबर 2024 तक विकास भवन, नई टिहरी में पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में नये एवं पुनर्निगमन श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। दो दिवसीय कैम्प के लिए प्रतिदिन 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट आनलाइन बुकिंग के लिए जारी किए जाएंगे।

ALSO READ:  उत्तराखंड के मास्टर्स एथलीटों का केरल के कुन्नमकुलम में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी

उन्होंने कहा कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए एक मात्र अधिकृत वेबसाइट ूूूण्चंेेचवतजपदकपंण्हवअण्पद का होम पेज देख सकते हैं। आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाईल वैन के लिए विकास भवन, नई टिहरी पिन 249001 उत्तराखंड के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, उँगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त लिखित वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आवेदन करने से पहले भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज सलाहकार तथा अन्य विभिन्न लिंक का अवलोकन करें।

ALSO READ:  हल्द्वानी : मुख्यमंत्री धामी ने स्टेडियम में उत्तराखंड एवं दिल्ली के मध्य खेले गए फुटबॉल सेमीफाइनल मैच देखा

Related Articles

हिन्दी English