ऋषिकेश : गढ़वाल में परिवहन महासंघ का ११ घंटे का चक्का जाम, यात्री रहे परेशान

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • नहीं चढ़ पाए ऋषिकेश से [पहाड़ को  कॉमर्शियल वाहन,   यात्री जगह जगह भटकते दिखे 
  • हालांकि सरकारी बसें/ वाहन सुचारू रूप से चल रहे थे 
ऋषिकेश : उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर अपने  सात सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को गढ़वाल में  चक्का जाम रहा.  कमर्शियल वाहन चालकों ने एक दिवसीय अपने वाहनों का चक्का जाम किया। चक्का जाम को सफल बनाने के लिए चालक जगह-जगह सड़कों पर उतरे। जो जबरदस्ती कमर्शियल वाहन चलाने वालों का विरोध करते दिखे. खास तौर पर इंद्रमणि बडोनी चौक पर चालक खासतौर पर डटे रहे.  जो हरिद्वार की ओर से आने और पहाड़ पर जाने की कोशिश कर रहे थे कमर्शियल वाहनों को रोक रहे थे। कमर्शियल वाहनों के चक्का जाम होने से जगह-जगह सवारियां परेशान नजर   आ रही थी.  बस ट्रक जीप टेंपो ऑटो आदि कमर्शियल वाहन सड़को पर नहीं चले. आपको,  बता दें कि उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर गढ़वाल क्षेत्र में कामर्शियल वाहनों का चक्का जाम का ऐलान किया था. सुबह ६ बजे से शाम ५ बजे तक.  परिवहन महासंघ ने सरकार से सात मांगों को पूरा करने की मांग की है। इन सात मांगों में छह मांगों पर परिवहन सचिव के साथ बैठक कर सहमति बनी है.  लेकिन ऋषिकेश के एआरटीओ कार्यालय में ऑटोमेटिक टेस्टिंग सर्विस के शुरू नहीं होने से परिवहन कारोबारी नाराज हैं। लाल त्प्पड जाना पड़ रहा है.  इसलिए चक्का जाम कर मांग पूरी करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। चालकों का कहना है कि यदि उनकी मांग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो चरण बध तरीके से इस आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।

Related Articles

हिन्दी English