नैनीताल के ज्योलीकोट में पलटी यात्री बस, कई यात्री हुए घायल


नैनीताल : ज्योलीकोट में पलटी यात्री बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए. बस में चालक-परिचालक समेत 29 यात्री सवार थे। पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर आ रही बस ज्योलीकोट मार्ग पर वीरभट्टी के पास बीच सड़क में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में फंसे यात्रियों को आसपास से गुजर रहे लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने भी रेस्क्यू कार्य में मदद की. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा-भवाली-हल्द्वानी हाईवे पर दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में बहुत से यात्रियों को चोटें आई हैं। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई. 
