सिया गाँव के पास सड़क का हिस्सा भू धसाव की जद में आया, पुलिस ने की अपील यहाँ से न जाएँ फिलहाल

ख़बर शेयर करें -

टिहरी : पुलिस ने सिया गाँव के पास भू धसाव होने से सड़क मार्ग बंद हो रखा है. किसी अन्य वकैल्पिक मार्ग से जाने की अपील की आम जन से. पर्यटकों तथा यात्रियों के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा अन्य मार्ग से जाएँ. केम्पटी से मसूरी जाने वाली सड़क सिया गांव के पास भूस्खलन से #बाधित हुई है। कृपया सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि,भारी बारिश के कारण मसूरी से केम्पटी जाने वाली सड़क का एक हिस्सा भूधसाव से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यह मार्ग यातायात हेतु पूर्ण रूप से बंद है। राजमार्ग की मरम्मत का कार्य संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है।

ALSO READ:  ऋषिकेश की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता व उनके परिजनों से मिली महिला आयोग की अध्यक्ष

– कृपया इस मार्ग का उपयोग न करें और मसूरी से केम्प्टी व केम्प्टी से मसूरी जाने व वहां से आने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
– उक्त राजमार्ग की पूर्ण मरम्मत होने पर यातायात की स्थिति सामान्य होने की दशा में तत्काल अवगत कराया जाएगा।
– आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम सभी निवासियों और यात्रियों से सावधानी बरतने और अनावश्यक जोखिम न लेने की अपील करते हैं।

ALSO READ:  उतराखंड में स्वास्थ्य सेवा में बदलाव हेतु स्वास्थ्य विभाग को 3 बड़े टारगेट....स्थानीय स्तर पर ही संपूर्ण चिकित्सा, एक्चुअल टेलीमेडिसिन और फूली फंक्शनल OT

Related Articles

हिन्दी English