बागेश्वर : पहाड़ ऐसे गिरा भर भराकर, खौफनाक दृश्य, राजमार्ग बाधित (Video)

ख़बर शेयर करें -

वीडियो देखिये-

बागेश्वर : उत्त्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के कपकोट- तेजम- मुनस्यारी-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे आरे-दारसों के बीच पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा कई टनों मलुवा बोल्डर हिस्सा भरभराकर सरयू नदी में जा गिरा। गनीमत रही जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कोई वाहन यहां से नही गुजरा। बड़ा हादसा टला। पहाड़ी गिरिने के वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है। हाइवे पर 4घंटे से आवाजाही बन्द है जेसीबी मशीनों से हटाने की कार्यवाही जारी है।

Related Articles

हिन्दी English