परखाल -जुनेर- चलियापानी-चोपता मोटर मार्ग अवरुद्ध, चोपता गाँव में भूस्खलन से जीवन प्रभावित

ख़बर शेयर करें -
नारायणबगड़/चमोली :  पहाड़ों में इन दिनों हर तरफ़ बारिश का तांडव मचा   है। ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोपता में विगत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है। विकासखंड नारायणबगड़ के दूरस्थ गाँव चोपता के राजकीय इंटर कॉलेज रैस- चोपता व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मार्ग अतिवृष्टि बारिश व भूस्खलन से बदहाल हो गया. ग्रामीणों का जीवन अत्यधिक प्रभावित हो गया। परखाल-जुनेर -चलियापानी-चोपता मार्ग जगह जगह अवरुद्ध हो गया है ।भूस्खलन 150 मीटर से अधिक क्षतिग्रस्त हुआ है ग्रामीण मार्ग से मलबा हटाने पर लगे हुए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में अध्ययनत नौनिहालों को विघालय जाने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है वही प्राथमिक उपचार केंद्र रैस-चोपता का मार्ग भी यही है जिससे मरीज़ों को इलाज के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही हैं ।भूस्खलन से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी के प्राकृतिक स्रोत टूट चुके हैं और गांवों में पेयजल का संकट भी मंडरा रहा है। ग्रामीणों की कृषि भूमि  व हरी भरी सैकड़ों नाली खेती भी भूस्खलन की चपेट में आने क्षतिग्रस्त हुई है।ग्रामीण अपने मवेशियों को चारा -दाना -पानी की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं है ।ग्राम प्रधान चोपता पृथ्वी सिंह नेगी ने बताया बारिश से चोपता गाँव का मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने से जनमानस का जीवन काफ़ी प्रभावित हुआ है ।हर वर्ष गांवों में दैवी आपदा का प्रकोप रहता है जिससे काफ़ी क्षति पहुँची है। उन्होंने कहा भूस्खलन क्षेत्र में अस्थायी ट्रीटमेंट सुरक्षा दीवार ,मुख्य मार्ग की सुरक्षा समस्या ,क्षतिग्रस्त कृषि भूमि की सुरक्षा दीवार विद्यालय, व अस्पताल जाने वाले मार्ग की सुरक्षा के लिए के लिए सिंचाई मंत्री से चेक डैम बनाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

हिन्दी English