पराग जैन होंगे RAW के चीफ, पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं जैन
दो वर्ष का होगा कार्यकाल, पंजाब कैडर के १९८९ बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जैन

नई दिल्ली : IPS पराग जैन RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के नए चीफ होंगे। पराग जैन 1989 बैच के पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। पराग जैन इससे पहले RAW में कई रणनीतिक पदों पर अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। खुफिया तंत्र, सीमा पार गतिविधियों और राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में पराग जैन की गहरी पकड़ रही है। जैन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नावला गाँव के रहने वाले हैं. जैन का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. ऑपरेशन सिन्दूर के अलावा कई अभियानों में उनकी अहम भूमिका रही है. श्रीलंका और कनाडा में भी उन्हूने देश का प्रतिनिधित्व किया. जम्मू और कश्मीर में भी उन्हूने अहम भूमिका निभाई.