(पहल) डोईवाला में पोस्टमास्टर कृष्णगोपाल द्वारा ग्राहकों से संवाद किया गया

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश/ डोईवाला ;  डाकघर डोईवाला मे ग्राहक जागरूकता अभियान के तहत पोस्टमास्टर कृष्णगोपाल द्वारा ग्राहकों से संवाद किया गया जिसमे उन्होंने कहा  कि डोईवाला डाकघर एक सार्वजनिक सुविधा और खुदरा विक्रेता है जो डाक सेवाएं प्रदान करता है जैसे पत्र और पार्सल स्वीकार करना, आधार अद्यतन का कार्य कराना और डाक टिकट और स्टेशनरी बेचने के साथ डाकघर अतिरिक्त सेवाएं भी ग्राहकों को प्रदान करता है ।
कृष्ण गोपाल ने कहा डाकघर में प्रदान की जाने वाली बैंकिंग सेवा, पैसे जमा निकालने के लिए एटीएम सेवा, नगद निकासी के लिए सेवा, लोकप्रिय और लाभप्रद योजनाओं में बचत योजनाएं शामिल है । साथ ही ग्राहकों को इन सभी सेवाओं को प्राप्त करने हेतु अब केवल डोईवाला डाकघर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि ग्राहक डोईवाला डाकघर से सम्बद्ध 11 अन्य दूसरे डाकघरों से भी उक्त सभी सेवाएं प्राप्त कर सकते है l इस डाकघर से सम्बद्ध सभी शाखा डाकघर जैसे लच्छीवाला, मारखम ग्रांट, बुल्लावाला, नांगल ज्वालापुर, नांगल बुलंदावाला, दूधली, भानियावाला, रेशम माजरी, फतेहपुर टांडा, खैरी तथा बड़ोंवाला द्वारा सभी प्रकार की डाक सेवाओं की बुकिंग जैसे पार्सल तथा स्पीड पोस्ट एवं बचत बैंक का कार्य कर सकते है इसके लिए ग्राहकों को डोईवाला डाकघर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी l
वरिष्ठ डाक सहायक विशाल पंवार ने कहा कि डाकघर में बहुत सारी बचत योजनाएं हैं । जिसमें लोगों को अधिक से अधिक धन जमा करना चाहिए। प्रत्येक वर्ग तथा आयु के लिए अलग अलग योजनाओं मे निवेश किया जा सकता है जिनमे भारत सरकार द्वारा अच्छा ब्याज देय है l   प्रदीप कपरुवान डाक सहायक ने कहा कि डाकघर में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र,रिकरिंग डिपॉजिट,सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट, मासिक  आय योजना फंड लाभप्रद योजनाएं हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिकर्ता आर डी गुप्ता, नरेंद्र रावत,सुनील चौहान, अनिल भट्ट, सूरत सिंह,सागर एवं गुरपाल आदि उपस्थित रहें l

Related Articles

हिन्दी English