नि. महापौर अनिता ममगाई ने वीरभद्र, आवास विकास, त्रिवेणी घाट क्षेत्र में छठ पूजा के महापर्व पर मैया के पूजन व्रतियों को उनके बीच पहुंच कर शुभ कामनाएं दी

ख़बर शेयर करें -
  • नि. महापौर ने छठ की बधाई और शुभकामनायें दिन, खुद गयी घाट पर व्रतियों से मिली
  • छठ महापर्व का तीसरा दिन है और  व्रती जो थे उन्होंने  डूबते सूर्य को दिया  अर्घ्य
  • ममगाईं ने  छठ मैया से अल्मोड़ा हादसे में मृत हुए हुतात्माओं की आत्मा की शांति के लिए  प्रार्थना की
ऋषिकेश : गुरूवार शाम को   निर्वतमान महापौर अनिता ममगाई ने वीरभद्र, आवास विकास, त्रिवेणी घाट क्षेत्र में छठ पूजा के महापर्व पर मैया के पूजन व्रतियों को उनके बीच पहुंच कर शुभ कामनाएं दी। उन्होंने सभी व्रतियों श्रद्धालुओं को अपनी और से प्रणाम करते हुए उन्हें एवं उनके परिवार को छठ मैया का आशीर्वाद प्राप्त हो ऐसी मंगलकामना की और छठ मैया से…अल्मोड़ा हादसे में मृत हुए हुतात्माओं की आत्मा की शांति के लिए  प्रार्थना भी  की।आपको बता दें, छठ समिति ने दो दिन पहले ममगाईं को आमंत्रित किया था छठ पूजा में शामिल होने के लिए. आयोजन समित ने सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था, लेकिन  अल्मोड़ा बस हादसे के वजह से निरस्त करना पडा. सरकार ने भी अपने कार्यक्रम निरस्त कर दिए थे.   गुरुवार शाम छठ महापर्व का तीसरा दिन है और  व्रती जो थे उन्होंने  डूबते सूर्य को दिया  अर्घ्य..शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर करेंगे व्रत का समापन. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का समापन हो जायेगा.

Related Articles

हिन्दी English