हरिद्वार में ईको वैन में से अश्लील हरकत करने वालों की पहचान हुई, जल्द होगी अब गिरफ़्तारी, वैन मेरठ से जब्त

हरिद्वार : ईको वैन में सवार कुछ युवकों द्वारा एक युवती की ओर अभद्र इशारा करने के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की। वैन पल्लवपुरम, मेरठ से जब्त। उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही जारी। युवकों की पहचान हो चुकी है, गिरफ्तारी जल्द होगी.
हरिद्वार पुलिस के मुताबिक़,सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई में वैन को जब्त कर लिया गया है. एक वायरल वीडियो में एक ईको वैन में सवार कुछ युवकों द्वारा एक युवती की ओर किए गए अभद्र इशारों की जांच के क्रम में अब तक की कार्रवाई में उक्त ईको वैन को थाना पल्लवपुरम, मेरठ (उत्तर प्रदेश) पुलिस की सहायता से कब्जे में ले लिया गया है।चूंकि वीडियो की घटना का संभावित स्थल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए हरिद्वार से पुलिस टीम को मेरठ थाना पल्लवपुरम रवाना करते हुए स्थानीय पुलिस से पुर्ण जानकारी प्राप्त की गई।अतः दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विधिक कार्यवाही की जा रही है।प्राथमिक जांच में अभद्रता करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है जिनके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।हरिद्वार पुलिस जनता को आश्वस्त करती है कि महिलाओं की गरिमा और सार्वजनिक शालीनता के विरुद्ध किसी भी कृत्य को किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा।