यूपी : विश्व रक्तदाता दिवस पर अंकुरण समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं व समर्पित रक्तदाताओं को मिला सम्मान

ख़बर शेयर करें -
  • उत्सव क़ी तरह जिले में मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस

दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ विश्व रक्तदाता दिवस को जिले में उत्सव की तरह मनाया गया। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान महादान शिविर एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संयोजन ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.संजय कुमार सिंह ने किया,अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने की।शिविर में जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और समर्पित रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने कहा रक्तदान से शरीर में नई कणिकाएं बनती हैं और यह दीर्घायु के लिए लाभकारी है। एक रक्तदाता कई लोगों की जान बचा सकता है। सुल्तानपुर का ब्लड बैंक हमेशा समृद्ध रहा है और यहां रक्त की कमी नहीं होती। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आर.के.मिश्रा ने कहा,रक्तदान मानव सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। जब समाज में मदद की भावना प्रबल होती है,तभी रक्तकोष सुचारु रूप से संचालित हो पाता है। सुल्तानपुर का ब्लड बैंक उत्तर प्रदेश में अपनी सेवा और व्यवस्था के लिए जाना जाता है। ब्लड कोष प्रभारी डॉ. संजय सिंह ने कहा कि रक्तदान सभी जाति-धर्म के लोग करें,क्योंकि हमारा रक्त 120 दिन में नया बन जाता है। डॉ.सुधाकर सिंह ने भी लोगों से नियमित रक्तदान करने की अपील की।

ALSO READ:   प्रधानाचार्य उमाकांत पंत  हुआ पिथौरागढ़ विद्या मंदिर में जोरदार स्वागत

आपको बताते चलें कि कार्यक्रम में 104 बार रक्तदान कर चुकीं ब्लड आइकॉन लेडी जहां आरा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वे होमगार्ड विभाग में सहायक कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं और राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ से जुड़कर समाज सेवा भी कर रही हैं।सम्मानित होने वाली संस्थाओं में शहीद स्मारक सेवा समिति,राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ,अंकुरण फाउंडेशन, आजाद समाज सेवा समिति,घर फाउंडेशन,रोटरी क्लब आदि शामिल रहे।

ALSO READ:  देहरादून : उत्तराखंड जल विद्युत निगम की 126 वीं बोर्ड बैठक, जिसमें महत्वपूर्ण परियोजनाओं और संस्थान के कार्यों पर चर्चा की गई..जानें

कार्यक्रम मेवरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव, डॉ.ए.के.सिंह,डॉ.सुधाकर सिंह,डॉ.डी.एस.मिश्र,मेराज अहमद खान,अशोक सिंह,डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव,सरदार रंजीत सिंह,अनिल द्विवेदी, निजाम खान,अभिषेक सिंह आदि रहे। संचालन में ब्लड बैंक काउंसलर अनुराग पाण्डेय, अनुराग गुप्ता,अश्विनी कुमार, धर्मेंद्र यादव,विजय चौधरी, सुशील मिश्रा,देवनाथ,शमशाद बाबा,प्रद्युम्न सिंह,कुलदीप सहित अन्य कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

हिन्दी English