पूर्व ग्राम प्रधान बापू ग्राम स्वर्गीय बुद्धि वल्लभ थपलियाल  की स्मृति में योगा क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें -
  • इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये
  • चीकू प्रजापति व अन्य बच्चों ने दिल है छोटा सा गाने… पर डांस कर खूब तालियां बटोरी
  • मॉर्निंग बेल्स अकादमी (MBA) का वार्षिक उत्सव मनाया गया, हुआ भव्य आयोजन 
ऋषिकेश :  मान्यता प्राप्त #प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड एवं नमामि नर्मदे संघ के द्वारा पूर्व ग्राम प्रधान बापू ग्राम स्वर्गीय बुद्धि वल्लभ थपलियाल  की स्मृति में योगा क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सर्व प्रथम पूर्व राज्य मंत्री  सरोज डिमरी ,पूर्व राज्य मंत्री  संदीप गुप्ता  नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  कपिल गुप्ता  योगाचार्य  नीरज त्यागी  मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा महासचिव राजीव थपलियाल द्वारा महाकाल भोलेनाथ के  सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. प्रतिभा करने आए करीब 150 बच्चन के बीच में अलग-अलग ग्रुप में प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया गया. ऑल ओवर चैंपियनशिप कुमारी वैष्णवी को प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन बखूबी  प्रभा थपलियाल  प्रधानाचार्य मार्निंग वैल एकेडमी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ  विनोद रतूड़ी  राहुल त्रिपाठी खुशवंत सिंह नेगी  रंजन  लक्ष्मी प्रसाद जोशी   निर्मल उनियाल जीमालती नौटियाल गीता चौहान हेमंत मंडोला सरिता सेमवाल ममता नेगी आरती नेगी पूनम देवी संगीता चौहान प्रज्ञा अंकित उत्तराखंड नर्सिंग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास  उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English