ऋषिकेश : मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वाधान मेंविभिन्न खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : दिनांक 15 नवंबर 2025 को दो दिवसीय 14 नवंबर 15 नवंबर 2025 मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वाधान में Inter school Athletic and cultural meet 2025 के के तहत   विभिन्न खेलों,  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का  आयोजन श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में संपादित किए गए. जिसमें ऋषिकेश के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र कके 55 विद्यालयों ने अति उत्साह के साथ प्रतिभा किया ।
इस अवसर पर प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक व जूनियर वर्क कक्षा  6 से 8 तक) में  सुलेख हिंदी व अंग्रेजी , 50 मीटर 100 मीटर 200 रिले दौड़ कला प्रतियोगिता विशेष व्यायाम कबड्डी खो खो बोरा दौड़ ,कुर्सी दौड़ मेडिसिन बाल ,सामूहिक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके मार्च पास्ट के साथ किया गया. खेल की समाप्ति के दिन 15 नवंबर 2025 को कार्यक्रम में प्रथम वित्तीय तृतीय स्थान के विजई विद्यालयों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत  किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होटेलियर अक्षत गोयल, विशिष्ट अतिथि सुधीर राय पूर्व संयुक्त चार धाम यात्रा रोटेशन अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह नेगी, महानगर अध्यक्ष स्वाभिमान मोर्चा उत्तराखंड,  महेंद्र सिंह पूर्व एसडीओ,  ममता नागर प्रदेश अध्यक्ष नमामि नर्मदा संघ,  अनिल शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सर्व, अभिषेक शर्मा गढ़वाल मंडल मंत्री भारतीय किसान यूनियन सर्वे की गरिमामई   उपस्थिति रही.इस अवसर पर मुख्य अतिथि अक्षत गोयल ने खिलाड़ियों को खेलों को जीवन में प्राथमिकता  देने की बात कही  साथ ही आग्रह किया कि सभी बच्चे खेले नशे से दूर रहे नशे के खिलाफ एक जंग की शुरुआत यह  खेल है ।
सुधीर राय रावत ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि खेल किसी भी व्यक्ति को सदा संघर्ष और समाज में व्याप्त नशे जैसे बुराइयों से सदा दूर रखती है। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन उत्तराखंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा उपाध्यक्ष राहुल रावत, महासचिव राजीव थपलियाल सचिव संजय पांडे खेल समन्वयक  राकेश त्यागी  बिमला रावत बंशीधर पोखरियाल जी अनिल चौहान जी ने भी प्रतियोगिताओं को प्रतिभागियों कोसम प्रतियोगिताओं को प्रतियोगियों को संबोधित किया इस समूचे कार्यक्रमों कार्यक्रम में दीपक विष्ट मधुर ज़ख्मोला राहुल त्रिपाठी ,देवेंद्र सजवान  सीता बिष्ट खेल प्रशिक्षक को में कु0 दीपा शेर सिंह थापा अन्य समस्त विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य व अध्यापक  अध्यापिकाओं ने विशेष सहयोग किया  कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजीव थपलियाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल रावत जी द्वारा किया गया।आज की प्रतियोगिताओं के निर्णय निम्न प्रकार से रहे.

Related Articles

हिन्दी English