पुलिस ने पहनी “संतरी पगड़ियां” जान कर दिल खुश हो जाएगा आपका…वीडियो देखिये
चन्दौली : पुलिस कर्मियों ने पहनी संतरी रंग की पगड़ियां लेकिन जानकर आपको खुशी होगी।यूं तो पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. लेकिन चन्दौली में पुलिस की एक अनोखी तश्वीर सामने आई है. जो खाकी वर्दी के साथ टोपी की जगह पगड़ी बांधे हुए दिख है.
वीडियो में देखिये….
दरअसल सकलडीहा सीओ अनिरुद्ध सिंह ने आर्थिक रूप से अशक्त युवती को अपनी बहन मान लिया और मुहबोली बहन की शादी की पूरी जिम्मेदारी उठा ली. जिसके बाद सर्किल के सभी अधीनस्थ पुलिसकर्मियों ने भी इस इस बहन के सादी की जिम्मेदारी ओढ़ ली और शनिवार को पूरे धूमधाम से न शादी करवाई बल्कि एक भाई की तरह पूरी जिम्मेदारी को भी निभाया.
बता दें कि पिछले दिनों धानापुर के आवाजापुर निवासी शिखा यादव की शादी तय थी. लेकिन दहेज की अधिक डिमांड के चलते उसका रिश्ता टूट गया. जिसके चलते डिप्रेशन में आकर शिखा की मां ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद सीओ सकलडीहा अनिरुध्द सिंह उसके घर पहुँचे,और घटनाक्रम पर अफसोस जताते हुए शिखा यादव की शादी की जिम्मा उठाने का वादा किया. न सिर्फ वादा किया बल्कि उसे पूरे रश्मों रिवाज के साथ पूरा भी किया.
सीओ सकलडीहा के उस कमिटमेंट की जानकारी जब सकलडीहा सर्किल के अधिनश्तों को हुई तो उन्होंने भी इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए खुद को इस रिश्ते से जोड़ लिया और एक बहन की शादी को भव्य शादी बनाने में जुट गए. इस बीच भिक्षाटन कर गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने वाले दुर्गेश सिंह ने सुयोग्य लड़के की तलाश भी पूरी कर ली. साथ ही बिना दहेज के शादी के लिए तैयार हो गए. जिसके बाद बैंड बाजे के साथ पहुँची बारात का पुलिस परिवार ने स्वागत कर विवाह को सम्पन्न कराया. साथ ही उनके नव दाम्पत्य जीवन के लिए शुभाशीष दिए. इस दौरान खाने पीने से लेकर शादी का पूरा अरेंजमेंट पुलिस की तरफ से किया. इस अनोखी शादी में वर वधु को आशीर्वाद देने गणमान्य अतिथियों के साथ पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल भी पहुँचे.
इस पूरे शादी समारोह की जिम्मेदारी उठा रहे डिप्टी एसपी अनिरुध्द सिंह ने बताया कि शिखा के परिवार वाले आर्थिक रूप से काफी अशक्त है. जिसके चलते उसकी शादी भी टूट गई. इस सदमे में मौत हो गई. जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर के रख दिया और उसे अपनी बहन मानकर उसकी शादी का जिम्मा उठा लिया. जिसके बाद पुलिस विभाग के अन्य साथियों का भी साथ मिला. जिसके बाद शनिवार को पूरे धूमधाम से शिखा की शादी करवाई गई. जिसमें पुलिसकर्मी पूरी तरह से लड़की के भाई की भूमिका में रहे. उन्होंने इस शादी को नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए युवाओं से बिना दहेज की शादी करने की अपील की.
गौरतलब है कि समाजसेवी दुर्गेश सिंह इस पूरे शादी समारोह के मुख्य सूत्र धार रहे. जिन्होंने युवती के साथ हुई हृदयविदारक घटना से डिप्टी एसपी अनिरुध्द सिंह को अवगत कराया और मदद करने की बात कही. जिसके बाद शिखा और उनके पिता को सीओ सकलडीहा से मिलवाया. शिखा से मिलकर इनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरुध्द भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके.जिसके बाद उन्होंने उसे अपनी बहन मानते हुए पूरे शादी की जिम्मेदारी ही अपने कंधों पर उठा ली. दुर्गेश पिछले एक दशक से भिक्षाटन कर गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करते है. और उन्होंने इस जिम्मेदारी को भी बखूबी भी निभाया. उन्होंने अपनी पहल पर पुलिस की तरफ मिली मदद के लिए सीओ सकलडीहा समेत पूरे चन्दौली पुलिस को धन्यवाद दिया.