तेलांगना से घर से बिना बताए आये नाबालिग बालक को ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा किया सकुशल रेस्क्यू
- नौकरी करने की तलाश में घर से बिना बताए नाबालिग पहुंचा तेलागंना से कोटद्वार
कोटद्वार : दिनांक 15.12.2024 को ऑपरेशन स्माइल टीम को कोटद्वार बाजार में लावारिस हालत में घूम रहे एक बालक की सूचना मिली जिस पर आपरेशन स्माइल टीम द्वारा बालक को रेस्क्यू कर एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाकर बालक से पूछताछ की गयी जिसमें बालक ने अपना नाम- राजू (काल्पनिक नाम) उम्र-16 वर्ष, निवासी- तेलांगना बताया गया, और बताया गया कि मेरा पढ़ाई में बिल्कुल मन ना लगने के कारण मैं एक माह पूर्व घर पर बिना बताए दिल्ली आया और वहीं से नौकरी के लिए कोटद्वार आया हूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण नाबालिग से सम्बन्धित होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसमें त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा बालक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द करने हेतु ऑपरेशन स्माइल व कोटद्वार पुलिस टीम को निर्देशित किया गया। जिस पर कोटद्वार पुलिस टीम व ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर उसके परिजनों से संम्पर्क कर उन्हे एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार आने के लिए कहा गया। बालक के पिता द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा अपने पुत्र की काफी खोजबीन की गयी लेकिन इसका कुछ पता नहीं चल पाया में अपने पुत्र को लेने आ रहा हूं और मुझे कोटद्वार पहुंचने में लगभग तीन दिन का समय लग जायेगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग की काउंसलिंग कर उचित हिदायत देकर राजकीय बाल गृह रोशनाबाद हरिद्वार पहुंचाया गया जहां पर नाबालिग को उसके पिता के सुपुर्द किया जाएगा।