ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी ने यूपी के रायबरेली के 2 बच्चों को सकुशल रेस्क्यू कर किया परिजनों के सुपुर्द

ख़बर शेयर करें -
  • पौड़ी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम गुमशुदाओं को लगातार मिला रही अपनों से
  • ऑपरेशन स्माइल टीम ने रायबरेली के 02 बच्चों को सकुशल रेस्क्यू कर किया परिजनों के सुपुर्द
पौड़ी : पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पौड़ी   लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।इसके क्रम में दिनांक 01.11.2024 को कोटद्वार निवासी रमेश चंद द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट/ऑपरेशन स्माइल टीम को सूचना दी गयी कि दो छोटे बच्चे कोटद्वार बस अड्डे पर लावारिस हालात में घूम रहे हैं और बच्चे बहुत परेशान हैं। इस सूचना पर तुरंत पौड़ी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम  कोटद्वार बस अड्डा पहुंची जहां तलाश करने पर लावालिस हालत में घूम रहे दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाकर  सीडब्ल्यूसी के समक्ष बच्चों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान उनके द्वारा बताया कि हम रायबरेली के निवासी हैं। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा नजीबाबाद रेलवे पुलिस की मदद से दोनों बच्चों के परिजनों का पता लगाया तथा परिजनों को तत्काल एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार बुलाकर दोनों बच्चों को सकुशल उनकी माता व चाची के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम व पौड़ी पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित  किया गया।
पुलिस टीम-
1. महिला उपनिरीक्षक सुमनलता
2. मुख्य आरक्षी  नरेंद्र सिंह
3. आरक्षी  दिनेश सिंह
4. आरक्षी  मुकेश डोबरियाल 
5. आरक्षी  विद्या मेहता 
6. आरक्षी  सत्येंद्र लखेड़ा

Related Articles

हिन्दी English