टनकपुर : ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 5.50 ग्राम स्मैक के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, 1 वाहन सीज
टनकपुर/चंपावत : पुलिस का नशे के विरुद्ध कड़े प्रहार जारी।ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 5.50 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 वाहन सीज ।
वाहन संख्या 03TA 1354 में अभियुक्त कुलदीप जोशी पुत्र स्वर्गीय हीरा बल्लभ जोशी, निवासी खटकना पुल के पास कोतवाली चंपावत के #कब्जे से 2.50 ग्राम अवैध स्मैक एवं अभियुक्त विजय सिंह पुत्र स्व0 दिनेश सिंह, निवासी कर्णकरायत थाना लोहाघाट जनपद चंपावत को 3.0 ग्राम स्मैक को उक्त ईऑन कार में नाजायज परिवहन करते हुए विचई हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम यह रही जिसने गिरफ्तार किया-
01- उ0नि0 दिलबर सिंह
02- कांस्टेबल विक्रम सिंह
03-कानि0 आशुतोष कुमार
04-कानि0 सचिन कुमार