स्वस्थ युवा ही कर सकता विकसित भारत में योगदान : कुसुम कण्डवाल


- यूसर्क की कार्यशाला में बोली महिला आयोग की अध्यक्ष, उत्तराखण्ड में मातृशक्ति को सशक्त करना हम सभी की जिम्मेदारी

उन्होंने प्रतिभागियों को महिला आयोग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुये महिलाओं एवं युुवतियों की धरातलीय स्तर पर आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर जानकारी प्रदान की। तथा उन्होंने कहा कि हमारे देश का हमारे राज्य का युवा अगर स्वस्थ रहेगा तभी वो देश व राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकता है।आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि आज हमारे देश की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे सशक्त हाथों में है जिनके होते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि विश्व गुरु के रूप में उभर रही है। वहीं उत्तराखण्ड भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार सशक्त हो रही है।
उन्होंने कार्यक्रम की आयोजक यूसर्क की निदेशक प्रो अनीता रावत को बधाई देते हुए कहा कि उनके निर्देशन में यूसर्क महिला वैज्ञानिकों को सशक्त करने व बढाने के साथ साथ विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान के सराहनीय कार्य किये जा रहे है। कार्यक्रम का संचालन डा0 मन्जू सुन्दरियाल द्वारा किया गया एवं परिचर्चा की सम्पूर्ण संस्तुतियों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से ANSI के निदेशक प्रो. बी बी शर्मा, डॉ अभिषिक्ता घोष राय, पैनल विशेषज्ञ के रूप में प्रो0 वर्षा पार्चा, डीन रिसर्च, डाॅल्फिन संस्थान, देहरादून, डा0 सविता रावत, प्रोफेसर एवं विभागध्यक्ष, शिक्षा संकाय डी0ए0वी0 पी.जी. काॅलेज, देहरादून, उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून की एसोसिएट प्रो. डा0 लक्ष्मी प्रिया विंजामुरी, यूसर्क के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल सहित विभिन्न छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।