जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत क्रियाशील 5 एमएलडी एसटीपी भागीरथी पुरम एवं 1.4 एमएलडी देवप्रयाग में लगाया जा रहा है ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम

Ad
ख़बर शेयर करें -
नई टिहरी   :  मॉनिटरिंग विशेषज्ञ/नोडल अधिकारी राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तराखंड रोहित जयाड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में कुल 18 एसटीपी प्लांट (01 एमएलडी क्षमता से ऊपर) में ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित किये जा रहे हैंद्य राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार सभी एसटीपी में ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम लगाया जाना अनिवार्य है। उक्त के अनुपालन में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी नए एसटीपी परियोजनाओं में ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम को अधिष्ठापित करना अनिवार्य कर दिया है तथा पुराने एसटीपी में भी ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम लगाने की आवश्यकता जताई है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य मे 01 एमएलडी क्षमता से अधिक कुल 18 एसटीपी चिन्हित किए हैं, जिनमे ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित किया जाना प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत केंद्र, राज्य एवं अन्य सरकारी एजेंसियों की विभिन्न योजनाओं के तहत स्थापित एसटीपी को शामिल किया गया है।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में किया 215 फीट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण

उक्त के क्रम में जनपद टिहरी में क्रियाशील 5 एमएलडी एसटीपी भागीरथी पुरम एवं 1.4 एमएलडी देवप्रयाग में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। सोमवार को टीम द्वारा 5 एमएलडी एसटीपी भागीरथी पुरम में लगाए जा रहें ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के गतिमान कार्य का संयुक्त स्थलीय निरक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी प्रशांत भरद्वाज एवं अवर अभियंता महावीर सिंह राणा, मॉनिटरिंग विशेषज्ञ/नोडल राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तराखंड रोहित जयाड़ा एवं जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति अरुण उनियाल मौजूद रहे।

ALSO READ:  CG: गोरी तोर सपना” में सुपरस्टार राज साहू और मुस्कान शर्मा की जोड़ी मचाएगी धूम, बहुत जल्द होगी रिलीज़

निरक्षण के दौरान रोहित जयाड़ा ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एस.टी.पी. पर लगाये जाने वाले रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम  के सम्बन्ध में जानकारी दी। प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटशन एवं मॉनिटरिंग सम्बंधित सूचना कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड जल संस्थान के प्रतिनिधियों को दी गई। उक्त निरिक्षण में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु नामित फर्म मैसर्स एक्सेस नैनो टेक प्राइवेट के प्रतिनिधि अमरेश जगूड़ी भी मौजूद रहे व उनके द्वारा गतिमान परियोजना के संबन्ध तकनिकी जानकारी प्रदान की गई।

Related Articles

हिन्दी English