जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत क्रियाशील 5 एमएलडी एसटीपी भागीरथी पुरम एवं 1.4 एमएलडी देवप्रयाग में लगाया जा रहा है ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम


उक्त के क्रम में जनपद टिहरी में क्रियाशील 5 एमएलडी एसटीपी भागीरथी पुरम एवं 1.4 एमएलडी देवप्रयाग में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। सोमवार को टीम द्वारा 5 एमएलडी एसटीपी भागीरथी पुरम में लगाए जा रहें ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के गतिमान कार्य का संयुक्त स्थलीय निरक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी प्रशांत भरद्वाज एवं अवर अभियंता महावीर सिंह राणा, मॉनिटरिंग विशेषज्ञ/नोडल राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तराखंड रोहित जयाड़ा एवं जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति अरुण उनियाल मौजूद रहे।
निरक्षण के दौरान रोहित जयाड़ा ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एस.टी.पी. पर लगाये जाने वाले रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम के सम्बन्ध में जानकारी दी। प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटशन एवं मॉनिटरिंग सम्बंधित सूचना कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड जल संस्थान के प्रतिनिधियों को दी गई। उक्त निरिक्षण में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु नामित फर्म मैसर्स एक्सेस नैनो टेक प्राइवेट के प्रतिनिधि अमरेश जगूड़ी भी मौजूद रहे व उनके द्वारा गतिमान परियोजना के संबन्ध तकनिकी जानकारी प्रदान की गई।




