UK : विदेश जाने के नाम पर पैसों की धोखाधडी करने वाला गिरफ्तार

- कोतवाली ऋषिकेश का मामला, कोतवाली ऋषिकेश द्वारा 01 वारंटी को जिसके विरूद्ध विदेश जाने के नाम पर पैसों की धोखाधडी करने का मुकदमा दर्ज है को गिरफ्तार कर जेल भेजा
ऋषिकेश : अभियुक्त चन्द्र प्रकाश के विरूद्ध विदेश जाने के नाम पर पैसों की धोखाधडी करने से संवधित मुकदमा पंजीकृत हैं । अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होदय देहरादून के जनपद के थानों मे फरार / नामजद अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश द्वारा क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार वारंटियो / फरार अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है । उक्त आदेश के क्रम मे दिनांक 22.06.25 को कोतवाली ऋषिकेश मे पंजीकृत *मु0अ0सं0 -317/25 धारा -316 (2)/318 (2) /351 (3) /352 बी0एन0एस* में फरार चल रहे अभियुक्त चन्द्र प्रकाश चौहान पुत्र स्व0 घसीटा निवासी- गुड्डू प्लाट श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून (उम्र-56 वर्ष) सम्बंधित मु0अ0सं0- 317/2025 धारा 316(2)/318(2)/351(3)/352 बीएनएस के गिरफ्तारी वारंट की तामील मे मुखबिर की सूचना पर शैल विहार कालोनी ऋषिकेश देहरादून से गिरफ्तार किया गया । गिफ्तार अभियुक्त / वारण्टी को बाद मेडिकल परीक्षण के आज दिनांक 04.01.25 को न्यायालय के समक्ष पेश कराया गया ।
नाम/ पता गिरफ्तार वारंटी –
1- चन्द्र प्रकाश चौहान पुत्र स्व0 घसीटा निवासी- गुड्डू प्लाट श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून
इतिहास अभियुक्त (चन्द्र प्रकाश चौहान)
************************
1- मु0अ0सं0 36/19 अंतर्गत धारा 60/72 आब0अधि0 चालानी थाना रानीपोखरी
2. मुकदमा अपराध सख्या 256/25 अंतर्गत धारा 318 (4) 351(3)/352 बीएनएस चालानी थाना
कोतवाली ऋषिकेश
3. मुकदमा अपराध राख्या 313/25 अतर्गत धारा 318 (2) 316(2)/35113/352 बीएनएस चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
4. मुकदमा अपराध संख्या 317/25 अतर्गत धारा 318 (2)/316(2)/351(3)/352 बीएनएस चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
************************
1- उ0नि0 दिनेश राणा
2- कानि0 46 जयवीर
4- कानि0 273 विकास राणा



