ऋषिकेश : एक दांत वाला हाथी खदरी खड़क माफ में बेख़ौफ़ खेल रहा है लुक्का-छिप्पी…जानिए कैसे
वन क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह पुण्डीर ने कहा कि सूचना का संज्ञान लिया गया है

ऋषिकेश : कहते हैं हाथी सबसे इंटेलिजेंट जानवर में से एक होता है. ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में जंगली हाथी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब एक दाँत हाथी अब शाम ढलते ही राजाजी नेशनल पार्क गोहरी क्षेत्र से गंगाजी पार करके खादर क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है।
जँगली हाथी इतना शातिर होगया है कि खेतों में पहरा दे रहे किसानों की उपस्थिति को भाँपते हुए पॉलिटेक्निक संस्थान की पिछली तरफ जंगल में छिप जाता है।जैसे ही किसान घर वापस पहुँचते है तब तक हाथी खेतों में पहुँचकर धान की फसल तहस नहस कर देता है।रविवार की सुबह प्रातः भ्रमण पर निकले स्थानीय लोगों को यह हाथी वापस जाते हुए मिला।ठाकुर पुर निवासी युवा जन्मेय रौतेला ने बताया कि वह हर रोज की भाँति सुबह योगाभ्यास के लिए गंगा तट की ओर निकले तो जँगली हाथी भी उन्हें देखकर चिल्लाते हुए नदी की ओर निकल गया।तभी स्थानीय कृषक विनोद जुगलान एवं साथियों ने हाथी की चहलकदमी का वीडियो बना लिया।जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को जँगली हाथी की लगातार बढ़ रही आमद को सुरक्षा के दृष्टिगत रोका जाना बहुत जरूरी है।साथ ही वनकर्मियों के गश्तदल को रात्रि बारह बजे के बाद खादर क्षेत्र में गश्त करने के आवश्यक निर्देश दिए जाएं।वन क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह पुण्डीर ने कहा कि सूचना का संज्ञान लिया गया है।रात्रिगश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन किसानों से अपील है कि वे खेत में अकेले न जायें साथ ही हाथी के आमद की तुरन्त सूचना दें.