पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के भूगोल विभाग द्वारा आपदा और उसका प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के भूगोल विभाग द्वारा आपदा और उसका प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के मुख्य वक्ता  नीरज कुमार उनियाल (Incident Control Officer Civil Defence) ने छात्रों को आपदा से संबंधित प्रबंधन व बचाव से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आपदा के प्रबंधन  की जानकारी का होना ज़रूरी है।इस अवसर पर छात्रों  को विभिन्न प्रकार की आपदा के  बचाव के  तरीके बताये।कार्यशाला के अवसर पर परिसर निदेशक प्रोफेसर  महावीर सिंह रावत द्वारा छात्रों कोis तरह के आयोजन मे बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एव निदेशक आपदा सेंटर फॉर एक्सीलेंस    प्रो. डी. सी. गोस्वामी ने कार्यशाला  में विभिन्न प्रकार की आपदा  की  जानकारी पर अपने विचार व्यक्ति किए तथा इस अवसर पर छात्रों को आपदा से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी साझा की।उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आपदा से बचाव हेतू गठित राष्ट्रीयआपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ढांचे बारे मे बिस्तार से बताया। प्रो.अरुणा पी. सूत्रधार ने कार्यशाला का संचालन किया तथा भूगर्भ विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ. एस.के नौटियाल ने कार्यशाला में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में उपस्थित भूगोल के प्राध्यापक प्रो. ए .दुबे ,वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. एस . के.कुरियाल, रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.एस.पी. सती,  इतिहास      विभागाध्यक्ष प्रो.संगीता मिश्रा, राजनीति विज्ञान के प्रो. हेमलता मिश्रा, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम पाठक, अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ.अशोक कुमार मेंदोला ,भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ.केदार सिंह बिष्ट ,भूगोल विभाग के शोध छात्राएं, एमए एमएससी की छात्र छात्राएं, सभी छात्रों ने इस कार्यशाला में बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया तथा सभी छात्र छात्राओं को ज्ञानवर्धक व भविष्य की आपदा से निपटने की जानकारी दी गई।

Related Articles

हिन्दी English