भट्टोवाला में एक दिन का सफाई अभियान चला, नौ निहालों ने भी बंटाया हाथ

ऋषिकेश : 1 जून से ग्राम सभा भट्टो वाला में समाज सेविका नीलम काला चमोली द्वारा निःशुल्क समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है l इसी के अंतर्गत नीलम चमोली के नेतृत्व मे एक दिन का सफाई अभियान भी चलाया गया l जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया l नौ निहालों ने भी जाना सफाई का महत्त्व.
सफाई अभियान के अंतर्गत बच्चों द्वारा उनके ग्राउंड के समीप ही बहने वाली एक छोटी सी नदी की सफाई की गई l जिसमें आम जनता द्वारा प्लास्टिक की बोतल, पॉलिथीन, कपड़े, तथा कांच की बोतलों तक फेक करके उसे नदी को दूषित किया जा रहा था l कैंप के स्थान पर जाते समय वह नदी रोज हमारे मार्ग पर आती थी और हम उस गंदगी को देखकर के रोज परेशान हुआ करते थे l तो फिर हम सभी ने मिलकर फैसला किया कि एक दिन इस नदी को हम साफ करेंगे और बच्चों ने उस छोटी सी प्यारी सी नदी को साफ करने का बीड़ा उठाया और सफाई अभियान चलाकर नदी का कूड़ा कचरा साफ करके उस नदी को स्वच्छ कर दिया इस अभियान को चला कर नदी तो स्वच्छ तो हुई ही साथ में बच्चों को भी एक सबक मिला कि हमें नदियों में या जंगलों में कूड़ा कचरा नहीं डालना चाहिए और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रयास हर संभव करना चाहिए l हमारे छोटे-छोटे गिलहरी प्रयास हमारे पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं l