मुनि की रेती: पुलिस ने लाखों रुपये की अवैध स्मैक के साथ 1 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती/ऋषिकेश : नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ के तस्करी की रोक थाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है. जिसमें सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है. उपरोक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 14.02.2023 को थाना थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे रोड़ ढालवाला से समय करीब 23:25 बजे अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र रामधुन मूल निवासी ग्राम बसई पुरैना पो0 माधवनपुर, थाना दियोरिया कलां जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, हाल निवासी ग्राम व कस्बा निगोही थाना निगोही तिलहर, जिला शाहजहांपुर को 14.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. जिस सम्बन्ध में थाना मुनी की रेती पर मु0अ0सं0 -15/2023 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया गिरफ्तार.

ALSO READ:  नगर निगम रुड़की की नवनिर्वाचित महापौर अनीता अग्रवाल एवं समस्त पार्षदगणों ने शपथ ली

बरामदगी माल – कुल 14.05 ग्राम स्मैक-

नाम पता अभियुक्त-
अनिल कुमार पुत्र रामधुन मूल निवासी ग्राम बसई पुरैना पो0 माधवनपुर, थाना दियोरिया कलां जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, हाल निवासी ग्राम व कस्बा निगोही थाना निगोही तिलहर, जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 29 वर्ष.

ALSO READ:  बजट 2025-26 एक दूरदर्शी और विकासोन्मुखी बजट है, जो आर्थिक स्थिरता और सामाजिक कल्याण दोनों को संतुलित करता है : अनिता ममगाईं

पुलिस टीम जिसने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है-

1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल।
2.उप निरीक्षक सुनील पन्त चौकी प्रभारी ढालवाला थाना मुनिकीरेती
3 .मु0 आ0 124 ना0पु0 प्रवीन सिंह चौकी ढालवाला
4. ASI प्रदीप कुमार देवली CIU टिहरी गढ़वाल
5. हे0का0 कांस्टेबल विकास सैनी CIU टिहरी गढ़वाल
6. का0 आशीष नेगी CIU टिहरी गढ़वाल

Related Articles

हिन्दी English