ऋषिकेश में रिलायंस स्मार्ट पॉइंट में चोरी करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • देहरादून रोड पर है स्मार्ट पॉइंट, रंगे  हाथ पकड़ा गया चोर, मेरठ का रहने वाला है 
  • स्टोर का स्टाफ ले  कर पहुंचा कोतवाली, पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की 

ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.ऋषिकेश कोतवाली  प्रभारी निरीक्षक  कैलाश चन्द्र भट्ट के मुताबिक,  अभियुक्तगण द्वारा की गयी चोरी की  घटना का विवरण कुछ इस प्रकार है. दिनांक 25.11.2025 को वादी  गौरव राठी पुत्र  अमरपाल, निवासी ग्राम सोंटा, पोस्ट मसूरपुर, एम.एन., उत्तर प्रदेश, वर्तमान में स्टोर मैनेजर, रिलायंस स्मार्ट पॉइंट, ऋषिकेश, जिला देहरादून, अपने साथियों (1) विनीत बहुखाड़िया पुत्र  राजवीर सिंह, निवासी महमूदपुर, पोस्ट बछेती, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, वर्तमान में रिलायंस स्मार्ट पॉइंट, ऋषिकेश, जिला देहरादून, (2) आदित्य रावत पुत्र  देवराज सिंह रावत, निवासी शिवाजी नगर, थाना ऋषिकेश, जिला देहरादून, (3) मयंक हरि पुत्र  रविन्द्र कुमार हरि, निवासी आदर्श नगर, रुड़की, जिला हरिद्वार, वर्तमान में रिलायंस स्मार्ट पॉइंट, ऋषिकेश, जिला देहरादून के साथ थाने पर उपस्थित होकर चोरी की घटना के बारे जानकारी दी गयी. उसके बाद  पुलिस ने  एक अभियुक्त ऋतिक माहेश्वरी पुत्र  मनीष माहेश्वरी, निवासी 95, सर्राफा बाजार, थाना देहली गेट, जिला मेरठ को गिरफ्तार किया. जिसकी  उम्र-25 वर्ष है. वर्तमान में किरायेदार 116 चन्द्रबधनी, थाना क्लेमेन्टाउन, जिला देहरादून है. उसके पास से एक सफेद बैग में माल की खेप, 08 पैकेट बादाम गुड लाइफ 500 ग्राम, 02 टिन वाला अमूल घी, एक पीले रंग का गाय का घी तथा एक सफेद रंग का डिब्बा शुद्ध घी 1 लीटर, 09 पैकेट अमूल पनीर भी बरामद किया गया.  लिखित व स्वहस्ताक्षरित तहरीर के आधार पर  उसके खिलाफ   थाने पर FIR संख्या 528/2025 धारा-305(A)/317(2) BNS बनाम माहेश्वरी पंजीकृत की गयी.  चूंकि उक्त अभियुक्त को लोगों  द्वारा माल सहित लाया गया था, जिस पर अतिरिक्त उप निरीक्षक मनीष पंवार द्वारा नियमानुसार थाना कार्यालय में लाकर माल/अभियुक्त की जब्ती के सम्बन्ध में रिपोर्ट तैयार  की गयी। मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है.

ALSO READ:  UK : मसूरी LBS पहुंच गया युवक फर्जी रिजल्ट लेकर अधिकारी बनने, हुआ बिहार निवासी फर्जीवाड़े धोखाधड़ी का शिकार

पुलिस टीम –
1- सब-इंस्पेक्टर मनीष पंवार
2- कांस्टेबल 278 विकास राणा

Related Articles

हिन्दी English