विश्व शौचालय दिवस पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने शौचालय कर्मियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : विश्व शौचालय दिवस पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने शौचालय कर्मियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया..प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस के मौके पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के शौचालयों को फूल मालाओं से सजया गया। इसके बाद सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में मधुबन आश्रम तिराहा, जानकी झूला मार्ग, बस पार्किंग, आस्था पथ और रामझूला के शौचालयों का निरीक्षण कर विशेष सफाई अभियान चलाया गया और शौचलायों में तैनात सफाई कर्मियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। सफाई निरीक्षक ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के तहत 20 नवंबर से 30 नवंबर तक नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें शौचलयों का सौंदर्यीकरण, जागरूकता रैली, स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर विजिट, दिशा-निर्देश पट्ट, साइनेज लगाने आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, सफाई सुपरवाइजर बाबू सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English