टिहरी : राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरूवार को जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल आयोजित

Ad
ख़बर शेयर करें -
टिहरी :  जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशन में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरूवार को जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों मंे अधिकारियों द्वारा रात्रि चौपाल लगाकर जन सुनवाई की गई।अपर जिलाधिकारी ए.के. पाण्डेय द्वारा टिहरी तहसील के नागराजा धार के सुनार गांव में रात्रि चौपाल लगाई गई। इस मौके पर ग्रामीणों की लगभग 35 समस्याएं प्राप्त हुई, जो कृषि, विद्युत, लोनिवि, मनरेगा तथा उरेडा से संबंधित रही। इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर शेष संबंधित को प्रेषित करते हुए एडीएम ने तत्काल समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिये।दूसरी रात्रि चौपाल ग्राम पंचायत देवलकंडी विकासखण्ड देवप्रयाग में आयोजित की गई। इस मौके पर लगभग 100 ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा उठाई गई अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया शेष समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया।

तीसरी रात्रि चौपाल विकासखंड प्रतापनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोड़ में लगाई गई, जिसमें पशुपालन, कृषि, सिंचाई, उद्यान, खाद्य एवं आपूर्ति, बाल विकास के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। रात्रि चौपाल में सबसे ज्यादा समस्या पानी, मेडिकल को लेकर थी, जिसमें कुल 10 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से 7 का मौके पर समाधान कर शेष तीन शिकायत संबंधित विभाग को भेजी गई। बैठक में ग्राम प्रधान प्रियंका सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।चौथी रात्रि चौपाल ग्राम औंणी विकासखण्ड फकोट में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डी.के. शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें ग्रामवासियों की पेयजल, आवास, उद्यान, किसान पेंशन, सिंचाई और सोलर लाइट आदि अन्य से संबंधित समस्याएं सुनी गई। ग्रामीणों ने ग्राम ओणी में पॉली हाउस लगाने एवं फलदार वृक्ष उपलब्ध कराने की माँग की, जिस पर उद्यान विभाग के अधिकारी ने मानसून सत्र में फलदार वृक्ष उपलब्ध कराये जाने की बात कही। ग्रामवासियों ने ग्राम सभा में लघु सिंचाई विभाग निर्मित सोलर पम्पिंग टैंक, जिससे गांव में सिंचाई हेतु कनेक्शन दिये गये हैं, को कुछ शरारती तत्वों द्वारा लाईन को तोडे़ जाने की शिकायत की, जिस पर उनके द्वारा उचित कार्यवाही करने तथा गांव में खराब चल रही सोलर लाइट ठीक करवाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से नियमित खाद्यान आपूर्ति हो रही है। ए.एन.एम. एवं आशा कार्यकर्ती द्वारा नियमित टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। आंगनबाड़ी गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जा रहा है, जिसमें वर्तमान में 08 बच्चे हैं, 04 गर्भवती महिलाएं एवं 02 धात्री महिलाएं है, जिन्हें पूर्ण सुविधा प्रदान हो रही है तथा बच्चों को टी.एच.आर. वितरण किया जा रहा है। गांव में शिक्षा हेतु वर्तमान में एक प्राथमिक विद्यालय एक जू.हाई स्कूल एवं एक हाईस्कूल संचालित है, जिसमें शिक्षा प्रदान की जा रही है।पंाचवी रात्रि चौपाल ग्राम खोंगचा विकासखण्ड कीर्तिनगर में डीईओ माध्यमिक वी.पी. सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस मौके पर लगभग 45 से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों की मुख्य समस्या पेयजल से संबंधित थी, जिसके लिए उन्होंने टैंक निर्माण की मांग की। चौपाल में एक सड़क निर्माण एवं एक बुजुर्ग महिला की आर्थिक सहायता की मांग रखी गई।

ALSO READ:  ऋषिकेश : राजा जी नेशनल पार्क के अन्दर गूंजी सनी देवल की दहाड़,फिल्म बॉर्डर २ की शूटिंग जारी...जानें
Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English