यूपी :  PDA की पदयात्रा का दूसरा दिन..अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पदयात्रा पर निकले सपाई

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • पूर्व विधायक अनूप संडा समर्थकों संग क्षेत्र में निकले..कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ लोहिया की पुण्यतिथि पर अल्हदादपुर से पूर्व विधायक अनूप संडा समर्थकों संग क्षेत्र में निकल पड़े हैं ,आपको बता दें डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर शांति,सद्भाव,सशक्त लोकतंत्र तथा सामाजिक न्याय व डॉक्टर अंबेडकर के विचारों को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लेते हुए पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा के दूसरे दिन आज पूर्व विधायक अनूप संडा 188 सुल्तानपुर के नेतृत्व में सैकड़ों  समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ अल्हदादपुर ग्राम से किया।
पदयात्रा के प्रथम चरण में विधानसभा 188 के दुबेपुर ब्लॉक में लगभग 100 किलोमीटर भ्रमण होगा,पदयात्रा के दूसरे दिन दुबेपुर ब्लॉक के अहलदादपुर ग्राम पंचायत में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ करते हुए पूर्व विधायक एवं प्रवक्ता अनूप संडा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव मजबूरों एवं मजलूमों के हक़ व सम्मान की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी,जब समाज जागरूक होगा तभी अपने समाज में चेतना का संचार होगा,भाजपा ने सदैव धर्म और जाति  की राजनीति करके जनता को ठगने का काम किया है,यात्रा में शामिल समाजवादी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश जनवादी गीतों एवं नारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं,पदयात्रा के दौरान लखनपुर में रमेश यादव,अर्जुन यादव,राम सरन यादव,गौहानी में दुर्गेश यादव,आशीष कनौजिया , शीतल फौजी,परमवीर यादव, विक्रम यादव,मनोज कोरी, बहरौली में रग्घू पाल,विकास पाल,अनिल यादव,सुनील यादव, आरडीह में संतोष यादव,अजय यादव, जितेंद्र, रामकेवल भाईं में लल्लू फौजी,नरेंद्र यादव,देवेंद्र यादव,बेचू यादव सराय तिराहा पर डॉक्टर राम सजीवन,राम अवध यादव,बब्बन यादव द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Related Articles

हिन्दी English