यूपी : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंकुरण परिवार के सदस्यों ने कैम्प लगाकर किया कौन सा नेक कार्य…जानिये



- आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान हो सकता है : करतार केशव यादव
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…बात उस समय क़ी है जब आज पूरे भारत देश का हर इक़ नागरिक बड़े हर्षो उल्लास व बड़े ही गर्व के साथ अपनी आजादी क़ी 79 वीं वर्ष गांठ स्वतंत्रता दिवस अपनी अपनी तरह से मना रहा था,तो वहीँ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक आकर अंकुरण परिवार एक शिविर का आयोजन करा कर हर उस व्यक्ति को बचाने के प्रयास करने क़ी मुहिम चला रहा था जिनके लिए रक्त क़ी एक बूँद भी उनके लिए जिंदगी देने का कार्य करती है,जी हाँ अंकुरण परिवार के सदस्य आज 15 अगस्त के दिन जरुरत मंद लोगों के लिए शिविर लगाकर अपना ब्लड डोनेशन करने के साथ साथ जिले के नागरिकों को भी इस मुहिम व समाज के लिए सबसे बड़े पुनीत कार्य को करने के लिए प्रेरित व जागरूक करते नजर आये।

आपको बताते चलें रक्तदान करने क़ी मुहिम अंकुरण परिवार ने विगत कई वर्षों से छेड रखी है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंकुरण फाउंडेशन द्वारा मेडिकल कालेज के बल्ड बैंक में शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा ने फीता काट कर किया।आज के इस मौके पर डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, जीतेन्द्र श्रीवास्तव,बजरंग विक्रम सिंह,संतोष कुमार श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव,सत्यम मिश्रा,अविनाश,इश्तियाक अहमद,गौतम चौहान,दीपांशु जायसवाल,जावेद अहमद,उत्तम राय के साथ साथ नीलम पांडेय, एवं पूनम राय ने रक्तदान किया। संस्था अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने आज 80 वीं बार रक्तदान किया।

अंकुरण परिवार के रक्तदान शिविर का उदघाटन करने पहुंचे जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा ने अंकुरण द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य क़ी सराहना करते हुए कहा कि एक रक्तदान तीन लोगों की जान बचा सकता है,जो इसे हमारे समुदाय को वापस देने का एक सरल और प्रभावशाली तरीका बनाता है। इसके अलावा,रक्तदान सुरक्षित है और कुछ बीमारियों के जोखिम को कम करके दाता के स्वास्थ्य को भी लाभ पहुँचा सकता है। मैं आप सभी को नियमित रक्तदाता बनने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ। रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समस्त रक्तदाताओं का हृदयपूर्वक आभार करते हुए आगे कहा कि हमेशा याद रहे,आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान हो सकता है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ संजय ने बताया कि रक्तदान का महत्व न केवल उन हजारों लोगों के जीवन को बचाना है जो जीवन से वंचित हैं,बल्कि विभिन्न बीमारियों से प्रभावित कई अन्य लोगों के जीवन को बचाना और उन्हें अनेक बीमारियों से लड़ने में मदद करना भी है। यह भी देखा गया है कि रक्तदान करने से लोगों को कई स्वास्थ्य लाभ हुए हैं।आपको बताते चलें कि आज के रक्तदान शिविर में 13 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। अंत में रक्तदाताओं को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ संजय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।