हरेला (हरियाव) पर्व पर SDRF ढालवाला की टीम ने किया ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री मार्ग पर किया वृक्षारोपण

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मंगलवार को  उत्तराखंड  के बड़े पर्वों में से एक   हरेला पर्व  (हरियाव)  अवसर पर एस डी आर एफ  टीम ढाल वाला द्वारा ऋषिकेश चंबा  गंगोत्री मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया, टीम ने छायादार, फलदार   (नीम, पिलखन, बेलपत्री, आंवला, जामुन)आदि वृक्ष के पौधे लगवाए गए, इस अवसर टीम प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण, उप निरीक्षक पंकज खरोला, व टीम मौजूद रही।
ALSO READ:  UK : हंसी के आँखों में घुश गए थे चूड़ी के कांच टुकड़े,  गंभीर हालत में एअरलिफ्ट कर भेजी गयी थी एम्स ऋषिकेश, निकले अब ख़ुशी के आंसू

Related Articles

हिन्दी English