दिल्ली में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन धीरेंद्र प्रताप ने मांगे संदीप दीक्षित के लिए घर-घर वोट मांगे
नई दिल्ली : उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के सुपुत्र संदीप दीक्षित के पक्ष में घर-घर जाकर वोट मांगे । इस मौके पर उन्होंने संदीप दीक्षित को योग्य मां का योग्य बेटा बताया और पार्टी का एक कुशल संगठन करता के अलावा एक कुशल सांसद विद बताया। उन्होंने कहा संसद में रहते हुए संदीप दीक्षित ने कई अच्छे सवाल उठाए और उनकी माताजी ने 15 साल दिल्ली का मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली के विकास पर चार चांद लगाए । उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठा और बेईमान मुख्यमंत्री करार दिया और कहा कि चुनाव में इस क्षेत्र के विकास से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का भी कुछ लेना-देना नहीं है। इस मौके पर उन्होंने संदीप दीक्षित के साथ भी उसे क्षेत्र का दौरा किया और वोट मांगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन संदीप दीक्षित ने बहुत लंबे चौड़े जुलूस का नेतृत्व किया और करीब हर क्षेत्र को छूने की कोशिश की.