पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह  के निधन पर समस्त कांग्रेसजनों ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में उनको एक मिनट का मौन एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

ख़बर शेयर करें -
  • प्रधानमंत्री के अपने कार्यकाल में उत्तराखंड को हमेशा एक विशेष स्थान पर रखा. ऋषिकेश एम्स उसकी एक बानगी भर है-जयेंद्र रमोला
  • वह एक ऐसे वित्त मंत्री थे. जिन्होंने भारत के आर्थिक विकास की बुनियाद जिसे राजीव गांधी  ने रखा था। नई आर्थिक योजनाओं के साथ उस बुनियाद को ऊपर उठाया-राकेश सिंह एडवोकेट 
ऋषिकेश :  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह  के निधन पर समस्त कांग्रेसजनों ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में उनको एक मिनट का मौन एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एवं पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह  एक अभूतपूर्व व्यक्तित्व थे. उन्होंने प्रधानमंत्री के अपने कार्यकाल में उत्तराखंड को हमेशा एक विशेष स्थान पर रखा. ऋषिकेश एम्स उसकी एक बानगी भर है. वह एक ऐसे वित्त मंत्री थे. जिन्होंने भारत के आर्थिक विकास की बुनियाद जिसे राजीव गांधी  ने रखा था। नई आर्थिक योजनाओं के साथ उस बुनियाद को ऊपर उठाया। आज की बुलंद इमारत उनके वित्त मंत्री के रूप में जो कृतित्व था, उसी का परिणाम है और उसी को उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आगे बढ़ाया। भारत को एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के रास्ते पर खड़ा किया। हमको 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का सपना दिखाया और उस सपने की दिशा में वह देश को आगे लेकर के चले, उनके ही कार्यकाल में 27 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आए। गरीबों को मनरेगा के काम का अधिकार, वनवासियों को जंगल के निकट जहां वह रहे थे वहां उन्होंने वनाधिकार के रूप में अधिकार प्रदान किया। किसानों को 70 हजार करोड़ की कर्ज माफी, सूचना का अधिकार सार्वजनिक जीवन की स्वच्छता की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम, शिक्षा का अधिकार, चिकित्सा का अधिकार, अन्न सुरक्षा का अधिकार, एक के बाद एक अधिकारों की श्रृंखला आमजन के लिए देने वाले प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह  हमारे बीच आज नहीं हैं, लेकिन वह हमारे व देशवासियों के दिलों में और भारत के शुभचिंतकों के दिलों में हमेशा रहेंगे। एक महान सिख, एक महान भारतवासी, एक महामानव डॉ. मनमोहन सिंह  आप हमको हमेशा याद आएंगे। हम सब शोक संतृप्त हैं, एक-दूसरे को सांत्वना दे सकते हैं।भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों व कांग्रेस परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। आज शोक प्रकट करने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, ऋषि सिंघल, दीपक जाटव, सूरत सिंह कोहली, अरविंद जैन, चंदन सिंह पवार, रुकम पोखरियाल,अशोक शर्मा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, विक्रम भंडारी संजय शर्मा, राहुल शर्मा, सरोजिनी थपलियाल, उमा ओबेरॉय, जयपाल सिंह बिट्टू, ओम सिंह पवार, आदित्य झा आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे l

Related Articles

हिन्दी English