उत्तराखंड : अस्पताल की शिकायत पर प्राधिकरण ने पुलिस में दी तहरीर, जानें मामला



देहरादून :आयुष्मान भारत योजना में चिकित्सा दावों के भुगतान कराने के एवज में अवैध वसूली की एक शिकायत पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने पुलिस में तहरीर दी है। बता दें कि प्राधिकरण में चिकित्सा दावों का भुगतान ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज दावों के क्रम के अनुरूप ही होता है। यह ऑटोमैटिक प्रक्रिया है इसमें किसी तरह के फेरबदल की कोई संभावना नहीं है।
प्राधिकरण में अपर निदेशक (प्रशासन) निखिल त्यागी की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को मेल के जरिए सितारगंज स्थित ए.के.आई. हॉस्पिटल ने जानकारी दी कि एक युवक ने प्राधिकरण में चिकित्सा दावों के भुगतान के एवज में अवैध वसूली की है। शिकायत पर प्राधिकरण की ओर से पुलिस को सूचना दी गई है।इस संदर्भ में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी आईएएस ने कहा कि चिकित्सा दावों का भुगतान ऑनलाइन पोर्टल में दावों के प्राप्त क्रमांक के अनुरूप ही ऑटोलेबल पर होता है। इसमें किसी तरह के फेरबदल की कोई गुंजाइश नहीं होती। यह जानकारी अस्पतालों को भी दी जाती है।उन्होंने कहा कि यदि किसी अस्पताल में चिकित्सा दावों के भुगतान को लेकर कोई किसी प्रकार भ्रमित करने का प्रयास करता है तो सबसे पहले प्राधिकरण से संपर्क किया जाना चाहिए। इसके लिए टोल फ्री नंबर तक जारी किए गए हैं।