उप जिला अस्पताल ऋषिकेश में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर डीएम फिर एक्शन में, एसडीएम, सीएमओ को किया तत्काल जांच हेतु रवाना

ख़बर शेयर करें -
  • उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में 78 वर्षीय महिला के उपचार में लापरवाही बरतने की प्राप्त हुई शिकायत, डीएम ने गंभीरता से लेते हुए बिठाई जांच।
  • एसडीएम, सीएमओ डीएम को जल्द सौंपेंगे जांच रिपोर्ट
  • सम्बन्धित नर्स, डॉक्टर के विरूद्ध जल्द एक्शन

देहरादून : उप जिला चिकित्सालय में 78 वर्षीय महिला के उपचार में लापरवाही बरतने की शिकायत पर डीएम सविन बंसल ने एसडीएम ऋषिकेश एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सालय का निरीक्षण कर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में आज एसडीएम ऋषिकेश एवं सीएमओ ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया। शिकायत में सफाई कर्मचारी वार्ड में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नहीं आए, नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही व अमानवीय व्यवहार, 3 दिनों से पट्टी नहीं बदलने की शिकायत, वार्ड में बिखरा मेडिकल वेस्ट, वार्ड में बहुत दयनीय स्थिति, सीएमएस का अपने नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं आदि शिकायत डीएम को प्राप्त हुई। जिस पर डीएम ने एसडीएम, सीएमओ को जांच हेतु रवाना कर मांगी जांच आख्या।

ALSO READ:  CM  धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर किया प्रतिभाग

डीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ऋषिकेश एवं प्रभारी सीएमओं को चिकित्सालय को का निरीक्षण करते हुए शिकायती पत्र में वर्णित बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एसडीएम एंव प्रभारी सीएमओ द्वारा जल्द डीएम को प्रस्तुत की जाएगी जांच रिपोर्ट। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था ठीक नही पाए जाने पर सीएमस को नियमित वार्ड, ओटी, लेबररूम, आईसीयू का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कर्मचारियों को ड्रेस में रहने को निर्देशित किया गया। सफाई व्यवस्था चाक चौबंद बनाने के निर्देश। अस्पताल में भीड़ न रहे, एक मरीज के साथ अटैंडेंट के साथ अधिक तीमारदार न रहे। अनाधिकृत व्यक्ति चिकित्सालय में प्रवेश न करे, इसके लिए चिकित्सालय में स्टॉप ड्रेस एवं आईकार्ड के साथ रहने के निर्देश दिए गए हैं। चाराधाम यात्रा के लिए भी व्यवस्थाएं पूर्व में ही बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

हिन्दी English