बागेश्वर में विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस कर्मियों ने विधि विधान के साथ की शस्त्र पूजा

Ad
ख़बर शेयर करें -
बागेश्वर : जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्र पूजा।आज दिनांक 17.09.2024 को विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर चंद्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर के अदेशानुसार पुलिस लाइन बागेश्वर में आर्म-एम्यूनेशन/ऱायफल/वाहनों आदि की पूर्ण विधि विधान के साथ पूर्जा अर्चना की गयी। इसी क्रम में जनपद के सभी थाना/चौकियों/अग्निशमन केन्द्रों/ दूर संचार (वायरलैस) में भी कार्यालय प्रभारियों द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी।भगवान विश्कर्मा वे देवता हैं, जो हर काल में सृजन और निर्णाण के देवता रहे हैं। सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, सब भगवान विश्वकर्मा की देन है।
ALSO READ:  श्री दर्शन महा विद्यालय के छात्रों ने पहलगाम हमले में जान गँवा चुके शहीद यात्रियों की आत्मा की शान्ति के लिये श्री हनुमान घाट पर माँ गंगा से प्रार्थना एवं तिलाञ्जलि  समर्पित  की गई
Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English