श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एसएसपी पौड़ी द्वारा सपरिवार पुलिस लाइन मंदिर में की विधिवत पूजा-अर्चना



पौड़ी : जनपद पौड़ी पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सपरिवार पुलिस लाइन मंदिर में विधिवत रूप में पूजा-अर्चना की गई तत्पश्चात मानव, समाज व वातावरण के कल्याण हेतु हवन किया गया। समस्त पुलिस परिवार द्वारा भी इस अवसर पर उपस्थित होकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पूजा-अर्चना में भाग लिया गया।
इस अवसर पर एसएसपी ने पुलिस परिवार सहित उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन धर्म की रक्षा, सत्य की विजय और निस्वार्थ कर्तव्य पालन का संदेश देता है। उन्होंने पुलिस कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करने तथा समाज में शांति, प्रेम और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। अंत में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सामूहिक आरती की गई और सभी को प्रसाद वितरित किया गया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनुप काला,क्षेत्राधिकारी पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा, निरीक्षक संचार मनीष कुमार एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन पौड़ी श्यामलाल सहित अन्य सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।