राज्य स्थापना दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने किया शहीदों को याद, सांसद त्रिवेन्द्र भी पहुंचे

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • राज्य स्थापना दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने किया शहीदों को याद, सांसद त्रिवेन्द्र भी पहुंचे
  • इस दौरान नि. महापौर अनिता ममगाईं भी रहीं मौजूद 
  • राज्य निर्माण सेनानियों की  जो मांगे अभी पूरी नहीं हुई सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाता हूँ : त्रिवेन्द्र सिंह रावत 
  •  हमारे कई राज्य निर्माण सेनानियों ने अपना जीवन राज्य के लिए बलिदान कर दिया, वे हमेशा के लिए अमर हैं : अनिता ममगाईं 
ऋषिकेश :  उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने  राज्य स्थापना दिवस की 24वीं वर्षगांठ पूरे होने पर नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में बैठक करके राज्य की खुशहाली के लिए गंगा मां से प्रार्थना की. इस अवसर  पर  समस्त  राज्य निवासियों को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी.  इस बार कार्यक्रम को भव्य रूप से करने की तैयारी थी. लेकिन अल्मोड़ा में बस दुर्घटना में 36 लोगों की दर्दनाक मौत के कारण भव्य प्रोग्राम स्थगित कर सादगी से कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में इन 24 वर्षों में क्या खोया क्या पाया इन सब पर लोगों ने अपने विचार रखे.  उक्त अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत  भी मौजूद रहे. उन्होंने भी सबको बधाई एवं प्रदेश की खुशवाली के कामना की. राज्य आंदोलनकारी को आश्वासन दिया. उनकी जो मांगे अभी पूरी नहीं हुई सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. उनके अलावा बैठक में नगर निगम की निवृतमान  महापौर अनिता ममगाई भी रहीं मौजूद. उन्हूने कहा,  हमारे कई राज्य निर्माण सेनानियों ने अपना जीवन राज्य के लिए बलिदान कर दिया, वे हमेशा कल लिए अमर हैं.  नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी, स्वच्छता अभियान के जुगलान, संदीप गुप्ता, उषा रावत, सरोज डिमरी, कुसुम लता शर्मा, जयंती नेगी, डी एस गुसाईं, गंभीर मेवाड़, वेद प्रकाश शर्मा, बलवीर सिंह नेगी, गुलाब सिंह रावत, वीरेंद्र शर्मा, चंदन पवार, संजय शास्त्री, सत्य प्रसाद जखमोला, भगवती प्रसाद सेमवाल, कुशाल सिंह कलूड़ा पूर्व पार्षद राकेश मियां ललित मोहन मिश्रा संजय पोखरियाल ने  अपने विचार रखें इनके अलावा बैठक में रामेश्वरी चौहान, उर्मिला डबराल, मंजू बडोला सुनीता सकलानी जयंती नेगी, मुन्नी ध्यानी,  रविंदर कौर, रोशनी खारोला, जय डोभाल, कमला रौतेला, बृजेश डोभाल, उमेश कंडवाल, युद्धवीर चौहान, ज्ञानी नेगी सहित सैकड़ों  लोग मौजूद थे. बैठक के अध्यक्षता संजय शास्त्री तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.

Related Articles

हिन्दी English