मदर्स डे पर दिल्ली पुलिस ने इस महिला सिपाही की तस्वीर पोस्ट की, लोगों के आ रहे हैं शानदार कमेंट, देखिये

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली : (आम्रपाली संधू रावत) दिल्ली पुलिस ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. जिसमें दिल्ली पुलिस की महिला सिपाही अपनी ड्यूटी पर तैनात है. वह खड़े-खड़े कंप्यूटर पर काम कर रही है.क्यूंकि बैठ सकती नहीं पीठ में मासूम बेटा जो है.  लेकिन उसकी पीठ पर ओस्कर है जो  महिला सिपाही का बेटा है.  यह तस्वीर  मातृ दिवस   (मदर्स डे)  (१२ मई) के अवसर पर पोस्ट की गयी है. तस्वीर ने वायरल का रूप ले लिया है. लोगों के शोशल मीडिया पर  शानदार कमेन्मट आ रहे हैं. महिला कंप्यूटर की बोर्ड पर अपनी उंगलियाँ चला रही है.  महिलाओं  को एक साथ कितनी चुनौतियां का सामना करना पड़ता है इस तस्वीर को देख कर अंदाजा लगा सकते हैं. आप तस्वीर देखते कर तारीफ करे बिना नहीं रह सकते हैं.पुलिस की ड्यूटी काफी सख्त होती है. ऐसे में बच्चे को पीठ पर रख कर आप काम कर रहे हैं अपना फर्ज निभा रहे हैं.  छुट्टियां आप कितनी लेंगी ? बच्चे को तो मां का साथ चाहिए होता है हमेशा.बेटे ने मां को नहीं छोड़ा और मां ने बेटे को…फिर ओस्कर के लिए तो…ऐसे में मां साथ है तो सारा जहाँ साथ है……

ALSO READ:  अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 थे जहाज में सवार, 241 की मौत, 1 यात्री बचा केवल

 

Related Articles

हिन्दी English