ऋषिकेश : NSUI की तरफ से मानसी सती अध्यक्ष पद, आयुष तड़ियाल उपाध्यक्ष और नित्यानंद राय UR के लिए चुनाव लड़ेंगे
लगतार कई सालों से खास तौर पर अध्यक्ष पद पर NSUI ने जीत दर्ज की है


- NSUI की रणनीति काफी रोचक रहती है, छात्रसंघ चुनाव ऋषिकेश में
- इस बार मानसी सती को उतार कर NSUI ने और मामला रोचक बना दिया है


एनएसयूआई पदाधिकारियों का कहना है कि छात्रहितों की आवाज़ को मजबूती से उठाने और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में ठोस पहल करने के लिए यह पैनल सबसे उपयुक्त है। संगठन का विश्वास है कि यह युवा नेतृत्व छात्र-छात्राओं की समस्याओं को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाधान की दिशा में ले जाएगा।
एनएसयूआई ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ़ चुनाव जीतना नहीं बल्कि छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना और एक पारदर्शी, जवाबदेह छात्रसंघ का निर्माण करना है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी संगठनों ने हमेशा छात्रों की समस्याओं की अनदेखी की है और उन्हें गुमराह करने का काम किया है। वहीं, एनएसयूआई का यह पैनल छात्रों की वास्तविक समस्याओं को केंद्र में रखकर काम करेगा।एनएसयूआई पदाधिकारियों ने अपील की है कि छात्र बड़ी संख्या में मतदान कर मानसी सती, आयुष तड़ियाल और नित्यानंद रॉय को विजयी बनाएं, ताकि छात्रहितों की सच्ची लड़ाई लड़ी जा सके।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, संजय गुप्ता (चुनाव संयोजक) दीप शर्मा, विवेक तिवारी (चुनाव सह–संयोजक) शैलेन्द्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, ललित सक्सेना, देवेन्द्र प्रजापति, अभिनव मालिक, सौरभ वर्मा, साक्षी तिवारी अजय धीमान, दीपक वर्मा सौरभ वर्मा, शिव सिंह, श्याम शर्मा, गौरव यादव, अंशुल रावत, ऋषभ राणा, गौरव राणा, आयुष चौहान, दीपक वर्मा अशोक शर्मा, रोहित सोनी, अनुज बजाज आदि उपस्थित रहे।