प्रायोगिक तौर पर प्रदेश में दो क्षेत्रों में लीसा विदोहन की संपूर्ण प्रक्रिया निजी कंपनियों /फर्मों /उद्यमियों को नियमानुसार आवंटन किए जाने का निर्णय
देहरादून : वन मंत्री (वन विभाग), उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल ने मंगलवार को वन विभाग के अन्तर्गत कैम्पा योजना की समीक्षा करते हुए निम्न एकाधिक बैठक निर्देश दिए:-
1 कैंपा योजना की समीक्षा करते हुए मा मंत्री जी ने निर्देश दिए कि कार्यों की गुणवत्ता अच्छी बनाते हुए व्यय को तुरंत बढ़ाया जाए क्योंकि इस वित्तीय वर्ष में केवल तीन माह शेष है।
2 प्रतिपूरक वनीकरण के इस वर्ष के स्वीकृत APO लक्ष्य के अनुसार ही प्रस्ताव तुरंत भेजे जाएं।
3 प्रायोगिक तौर पर प्रदेश में दो क्षेत्रों में लीसा विदोहन की संपूर्ण प्रक्रिया निजी कंपनियों /फर्मों /उद्यमियों को नियमानुसार आवंटन किए जाने का निर्णय भी लिया गया।