पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित हुआ जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में



मुनि की रेती : पुरातन छात्रा सम्मेलन विद्यालय जयदेव प्रसाद iउमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 29/09/24 को पुरातन छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया… इस सम्मेलन में विद्यालय की पूर्व छात्राओं जो अभी भिन्न भिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य और उच्च शिक्षा के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में अध्ययनरत हैं. उन्नेहूने अपने अपने अनुभव को साझा किया. इस अवसर पर पूर्व छात्राओं में से शालनी रावत योगिता रावत और जानवी वैद्य ने अपने अनुभव साझा किए मुख्य अतिथी राजेंद्र पांडे (सेवानिर्वित प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश ) और राजरावत (सेवानिवृत्त वरिष्ठ आचार्य सरस्वती शिशु मंदिर 14बीघा) ने पुरातन छात्राओं को विद्या भारती के प्रमुख चार आयामो में सबसे महत्त्वपूर्ण आयाम बताया और विद्यालय के अग्रिम विकास का एक महत्त्वपूर्ण विम्भ बताया. इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी रावत जी ने उपस्थित अतिथियों और पूर्व छात्राओं का आभार व्यक्त किया और पूर्व छात्राओं को उनके कर्मक्षेत्र में सदैव उन्नति करने का आशीष दिया और विद्यालय से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया विद्यालय संवाददाता प्रदीप रावत के साथ साथ कविता नेगी, रेणू भट्ट, उषा घिड़लियाल, अर्चना उनियाल, विनीता बिजलवान, शांति प्रकाश पांडेय, सतीश रतूड़ी, कविता ध्यानी, आशा असवाल , नमिता सेमवाल, रंजना रावत , विन्दु और कुमारी सीमा ने भी सभी पूर्व छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य केलिए शुभआशीष दिया

2
