सजीव कत्ल…हिंसक हो चुकी नीलगाय का किसान को मौत के घाट उतारते हुए वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बीती शनिवार की शाम एक नीलगाय के हमले से एक 60 वर्षीय किसान की मौत हुई थी। तब हिंसक हो चुकी नीलगाय को पकड़ने के लिए वन विभाग ने एक टीम को लगाया गया था। जिसे 36 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पकड़ा जा सका है।
वीडियो देखिये।
अब उस हिंसक हो चुकी नीलगाय का एक वीडियो भी सामने आ गया है जिसको देख कर यह समझा जा सकता है की नीलगाय ने घास के लिए किसान पर हमला नहीं किया था बल्कि वह हिंसक हो चुकी थी जिसने किसान पर तब तक हमला किया था जब तक किसान की मौत नहीं हुई थी। हालाँकि लोगों ने नीलगाय को भगाने की कोशिश की थी लेकिन किसी ने पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी थी।
हिंसक नीलगाय का शिकार हुआ किसान रामआसरे प्रजापति सुमेरपुर में ईदगाह के सामने रहता था, जो रोज़ की तरह शाम में घास लेकर घर आ रहा था तभी राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास पीछे से आई नीलगाय ने उसपर हमला किया था और उसे तब तक मारा था, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। हिंसक नीलगाय को पकड़ने की मांग भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ ठाकुर ने डीएफओ से की थी। डीएफओ ने उसी दिन सुमेरपुर के वन क्षेत्राधिकारी को टीम गठित कर इस हिंसक जंगली जानवर को पकड़ने के निर्देश दिए थे। डीएफओ के निर्देश पर शनिवार को ही वन विभाग की टीम इसको खोजने में जुट गई थी, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम खाक छानती घूम रही है और नीलगाय हाथ नहीं लग सकी है।