उत्तराखंड के इस गाँव में अयोध्या में राम मंदिर बना तो ख़ुशी में बुजुर्गों को ग्राम पंचायत कराएगी अब दर्शन राम लला के, हो जाओ तैयार…

ऋषिकेश :ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने जानकारी देते हुए बताया, कि ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी के देव तुल्य मातृशक्ति बुजुर्गों को ग्राम पंचायत जोगीवाला की ओर से सत् सत् प्रणाम और साथ ही क्षमा प्रार्थना जैसा की हम पंचायत प्रतिनिधियों का चुनावी घोषणा पत्र था की हर वर्ष 9 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. लेकिन कोरोना काल में संभव नहीं हो पाया था. उसके बाद काम की व्यस्तता के कारण लेकिन नहीं हो पाया. अब भगवान श्री राम का मंदिर अयोध्या में बन चुका है. अब पंचायत की ओर से समस्त बुजुर्गों को दो दिवसीय अयोध्या तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है. जिसमें आने-जाने का समस्त खर्च पंचायत वहन करेगी. जो भी देवकुल्य मातृशक्ति और बुजुर्ग इच्छुक हो अपने वार्ड सदस्य या मुझे 1 जनवरी तक आधार कार्ड जमा कर दें.