देहरादून : धामी सरकार ने वृद्धा पेंशन बढ़ाई, 1200 से 1400 की गयी, कैबिनेट ने 25 फैसलों पर लगाई मुहर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में 25 अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। राज्य में समाज कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1400 कर दिया गया है, पति-पत्नी दोंनो को पेंशन देने पर भी मुहर लगी है। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में जांच में को बनने वाले पर्चे में अब हर साल बढ़ोतरी नहीं की गई है।

ALSO READ:  मेयर प्रत्याशी घोषित हुई सुलोचना इष्टवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए थॉमस मैसी

कैबिनेट के अन्य फैसले ये हैं-

  • 214 योग शिक्षक की संविदा पर होगी नियुक्ति।
  • सरकारी महाविद्यालय और एक विकासखंड में एक इंटर कालेज में योग शिक्षकों की होगी भर्ती,
  • नरेंद्र नगर में विधि संस्थान खोले जाने को मंजूरी।
  • समाज कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन को 200 बढ़ाया गया, 1200 से 1400 बढाई गयी पेंशन, पति-पत्नी दोनो को पेंशन देने पर मुहर।
  • डब्ल्यूडी विभाग के संविदा जूनियर इंजीनियर की मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को किया अधिकृत।
  • मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान मिलेगा वेतन
  • महिला गेस्ट टीचरों को मातृत्व अवकाश का मिलेगा लाभ।
  • नियमित नियुक्ति होने पर गेस्ट टीचर को गृह जनपद में रिक्त पद पर तैनाती में प्राथमिकता मिलेगी।
  • नगर निकायों में शामिल नए क्षेत्रों में व्यावसायिक भवनों पर टैक्स के लिए मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत।

Related Articles

हिन्दी English