ऋषिकेश :विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लगभग 106 करोड़ से निर्माणाधीन बहुमंज़िला पार्किंग परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया, लापरवाही पर लगाईं फटकार अधिकारियों को

- निरिक्षण के दौरान लापरवाही दिखने पर अधिकारीयों को फटकार भी लगाईं
- महापौर शम्भू पासवान भी मौजूद रहे निरिक्षण के दौरान
- पार्किंग समस्या का होगा निदान, नगर निगम को मिलेगा आधुनिक कार्यालय
ऋषिकेश : विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में लगभग 106 करोड़ से निर्माणाधीन बहुमंज़िला पार्किंग परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। यह महत्वाकांक्षी परियोजना 7 मंज़िला अत्याधुनिक पार्किंग सुविधा के साथ शीर्ष तल पर नगर निगम कार्यालय के निर्माण को शामिल करती है।डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मंत्री रहते हुए उनके द्वारा एम.डी.डी.ए. के अंतर्गत स्वीकृत यह योजना उनकी महत्वपूर्ण एवं स्वप्निल परियोजनाओं में से एक रही है, जो अब मूर्त रूप ले रही है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल शहर की पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करेगी, बल्कि नगर निगम की कार्यप्रणाली को भी अधिक सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाएगी।

निरीक्षण के दौरान डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता, गति और पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद इस परियोजना को प्राथमिकता के साथ तेज गति दी जाएगी, जिससे यह शीघ्र ही जनता को समर्पित की जा सके।उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह बहुमंज़िला पार्किंग ऋषिकेश के यातायात प्रबंधन और शहरी विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी।छेत्रीय विधायक प्रेम चन्द अग्रवाल ने मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी ।उन्होंने कहा लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,गुणवता के साथ तय समय सीमा में कार्य करने को कहा ।अधिकारियों को आपस में तालमेल बना कर कार्य करने को कहा गया । मौके पर मौजूद श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण व जूते उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये ।
इस मौके पर मेयर नगर निगम शम्भू पासवान , सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ,नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल ,उपखण्ड अधिकारी विधुत अर्चित कुमार ,यूआईडीबी से निशित श्रीवास्तव ,एमडीडीए के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ,सहायक अभियंता शशांक सक्सेना ,महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के निदेशक राकेश शर्मा ,वैपकोस लिमिटेड के निदेशक मनजीत सिंह , पंकज मैथानी,महामंत्री नितिन सक्सेना ,पूर्व पार्षद शिव कुमार गौतम ,पार्षद अजय दास ,पार्षद आशु डंग ,जिला मंत्री सुमित पंवार , पूर्व पार्षद सोनू पांडेय ,अखिलेश मित्तल विशाल शाही , राम सिंह पंवार , चंदू यादव , सुजीत यादव ,फेरू जगवानी ,नंद किशोर जाटव , प्रदीप कोहली ,राजेंद्र बिजलवान ,संजय कक्कड़ ,निवेदिता सरकार ,राधे जाटव आदि मौजूद थे ।



