चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे अधिकारी, ऋषिकेश से  9 मई को सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे यात्रा का श्रीगणेश

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  चारधाम यात्रा आगामी 9 मई से शुरू होगी। तैयारियों को लेकर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूजा गबर्याल ने आईएसबीटी ट्रांजिट कैंप पहुंचकर स्थलीय। निरीक्षण किया।यात्रा का शुभारम्भ  9 मई को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।गौरतलब है कि 10 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाने के बाद चार धाम यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। जिसकी तैयारी को लेकर उत्तराखंड सरकार ने अपनी कमर कस ली है,तैयारियों को लेकर पर्यटन विभाग ने अंतिम स्वरूप देना शुरू कर दिया है।
सोमवार को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन पूजा गबर्याल ने आईएसबीटी ट्रांजिट कैंप पहुंचकर तैयारियों को लेकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।उन्होंने चार धाम पर आने वाले यात्रियों के लिए खोले जा रहे पंजीकरण काउंटर का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने बाकि रह रही तैयारियों को लेकर अधिकारियो को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सभी तैयारियां पूरी कर ली जाये। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आने वाले सभी यात्रियों से अपील की जा रही है कि जो भी यात्री चार धाम यात्रा पर आना चाहता है वह अपना पंजीकरण जरूर कराये ताकि उन्हें यात्रा मे दिक्क़तों का सामाना न करना पड़े और  चार धाम में होने वाली भीड़ से बचा जा सके।बताया कि पंजीकरण ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से किया जा सकता है। कहा कि सरकार द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं अब सिर्फ अंतिम रूप दिया जा रहा। 9 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप से चारधाम यात्रा का श्री गणेश करेंगे।

Related Articles

हिन्दी English