देहरादून : सरकार ने इस अधिकारी को किया सस्पेंड…फर्जी साइन कर 3 महीने की सैलरी भी निकलवा ली, करता रहा गुमराह

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : सरकार ने इस अधिकारी को किया सस्पेंड…फर्जी साइन कर 3 महीने की सैलरी भी निकलवा ली, करता रहा गुमराह

देहरादून : उत्तराखंड में आप रोज नए नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में राज्य सरकार ने एक बार फिर बड़े अधिकारी पर गिराई गाज। क्लास वन अफसर पीके धारीवाल को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंन्त्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के नाम लेकर विभाग को करता रहा गुमराह लंबे समय तक।

ALSO READ:  उत्तरकाशी: अतिवृष्टि से नौगांव क्षेत्रांतर्गत प्रभावित क्षेत्र में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशनम जारी

अधिकारी की हिमाकत तो देखिए 3 महीने ज्वाइन नहीं करने पर भी अपने ही हस्ताक्षर से निकाल ली 3 महीने की सेलरी। फिर हरिद्वार आईटीआई में नहीं ज्वाइन करने और सीएम और मंत्री को गुमराह करने पर सरकार की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई। सीनियर अधिकारी पीके धारीवाल की लापरवाही को देखते हुए राज्य सरकार ने सस्पेंड कर लिया बड़ा फैसला। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जारी किया सस्पेंड का आदेश।
सरकार के इस फैसले के बाद अधिकारी को कहीं न कहीं सबक जरूर मिलेगा।

Related Articles

हिन्दी English