ओडिशा सरकार ने तंबाकू या निकोटीन वाले सभी प्रोडक्ट्स पर पूरे राज्य में बैन लगाने की घोषणा की

ख़बर शेयर करें -
  • तो क्या  भारत में होगा  जल्द ही सिगरेट बैन ?
भुवनेश्वर ओडिशा  सरकार ने तंबाकू या निकोटीन वाले सभी प्रोडक्ट्स पर पूरे राज्य में बैन लगाने की घोषणा की है।यह फैसला भारत के सुप्रीम कोर्ट और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के निर्देशों के पालन में लिया गया है।
खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य सुरक्षा और मानक (बिक्री पर रोक और प्रतिबंध) विनियम, 2011 के रेगुलेशन 2.3.4 के तहत, नए नियम सभी तंबाकू और निकोटीन प्रोडक्ट्स के निर्माण, भंडारण, परिवहन, व्यापार और बिक्री पर रोक लगाते हैं।इस बैन में गुटखा, पान मसाला, जरदा, खैनी और तंबाकू या निकोटीन वाले किसी भी अन्य खाद्य पदार्थ शामिल हैं।यह सभी रूपों पर लागू होता है, चाहे वह चबाने योग्य हो या धूम्रपान करने योग्य, फ्लेवर्ड, सुगंधित, पैकेट वाला हो या बिना पैकेट वाला, और प्रोडक्ट के नाम की परवाह किए बिना!भारत सरकार पूरे देश में बैन लगाने की योजना बना रही है ! अगर ऐसा होता है तो राजस्व की नजर से देखा जाए तो यह काफी घाटे का मामला साबित होगा सरकारों के लिए. लेकिन वहीँ काफी लोगों की जान बच पाएगी. साथ ही घर का बजट काफी हद तक बचाने में सफलता मिलेगी. देखना होगा आने वाले दिनों में अन्य राज्य भी ऐसा ही कदम उठाते हैं या नहीं ?

Related Articles

हिन्दी English