भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ लगाईं गयी आपत्ति हुई ख़ारिज, चुनाव लड़ने की मिली अनुमति
ऋषिकेश : बुधवार को यानी दिनांक 1 जनवरी 2025 को रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत पर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाई गई नामांकन की आपत्ति को खारिज करते हुए उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाई गई आपत्ति के विरुद्ध में वार्ड नंबर 32 सुमन विहार के प्रत्याशी मेजर गोविंद सिंह रावत के द्वारा अपने पक्ष में महत्वपूर्ण अकाट्य साक्ष्य प्रस्तुत किए गए. जबकि आपत्ति लगाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र कुकरेती कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए. साथ ही इससे यह भी स्पष्ट हुआ और एक नजीर स्थापित हुई कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक चुनाव लड़ सकते हैं। वार्ड नंबर 32 से भाजपा प्रत्याशी मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा था और और उन्हें पूर्ण विश्वास था कि निर्णय सत्य के पक्ष में आएगा. इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एडवोकेट पंकज गुप्ता और एडवोकेट अमित वत्स की रही. जो पूरा दिन रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में ही जमे रहे और सबूतों के आधार पर अपने पक्ष में निर्णय लेकर ही वापस आए।